पुनर्जन्म में यकीन करते हैं 24 फीसदी अमेरिकी
(24 % Americans Believe in Reincarnation / Rebirth : Amazing)
वाशिंगटन स्थित शोध संगठन 'प्यू रिसर्च सेंटर' द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से यह तथ्य उजागर हुआ है। सर्वेक्षण के अनुसार 24 फीसदी वयस्क जहां पुनर्जन्म और योग में यकीन रखते हैं वहीं कुल जनसंख्या के एक चौथाई वयस्कों ने बताया कि वे ज्योतिष और पूर्वी धर्मो में विश्वास रखते हैं।
प्रतिष्ठित पत्रिका 'न्यूजवीक' ने 'हम सब अब हिंदू हैं' नामक शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि अब अमेरिकी जनता ईश्वर और जीवन को हिंदू पद्धति के अनुसार देखने लगी है।
'यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म' के अध्यक्ष राजन जेद ने 'प्यू रिसर्च सेंटर' के सर्वेक्षण का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि धर्म जीवन का सबसे जटिल घटक होता है। राजन ने कहा कि हम सभी सत्य की खोज में जुटे रहते हैं और इसके लिए हम सभी मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम सभी अनेकता में एकता चाहते हैं।"
उल्लेखनीय है कि योग, पुनर्जन्म और ज्योतिष हिंदू दर्शन का हिस्सा है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
No comments:
Post a Comment