Tuesday, July 19, 2011

बदतमीज़ वकील का कुत्ते में पुनर्जन्म (What a Story)

बदतमीज़ वकील का कुत्ते में पुनर्जन्म  (What a Story - Humorous)

इसराइल की एक घार्मिक अदालत ने एक कुत्ते को मौत की सज़ा सुनाई है.कुत्ते को ये सज़ा इसीलिए दी गई है क्योंकि अदालत को लगा कि एक धर्मनिरपेक्ष वकील ने कुत्ते की शक्ल में पुनर्जन्म ले लिया है.इस वकील ने दो दशक पहले एक मुक़दमे की पैरवी के दौरान जजों की तौहीन की थी.हुआ ये कि जब कुत्ता अदालत की परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था तो वहाँ मौजूद एक जज को सालों पहले की एक घटना याद आ गई जब एक अन्य जज ने बदतमीज़ वकील को श्राप दिया था कि वो कुत्ते के रूप में पुनर्जन्म लेगा.वकील को लगा कि कुत्ते में उसी श्राप दिए हुए वकील की रूह है और उसने उसे गिरफ़्तार करवा कर सज़ा सुना दी.यहूदी धर्म में कुत्ते को नापाक माना जाता है. अदालत ने हालांकि कुत्ते को संगसार की सज़ा - यानि तबतक पत्थर से मारते रहना जबतक उसकी मौत न हो जाए; सुनाई थी लेकिन वहाँ से कुत्ता किसी तरह से भाग खड़ा हुआ.

Source : http://www.swarajkhabar.in/NewsDetails.aspx?NewsId=2447

No comments:

Post a Comment