पूर्वजन्मः तीन साल के बालक की तीस वर्ष की पत्नी
( Reincarnation : 3 years child told story of his previous life)His wife of previous life founds it true and accpts 3 year husband)
पीलीभीत: तीन साल का अर्पन और तीस साल की चंदना के बीच रिश्ता पति-पत्नी का है। हैरान मत हों, ऐसा दावा करने वाला है, अर्पण जिसकी 27 साल पहले पैसे को लेकर दोस्तों ने हत्या कर दी थी। पूर्वजन्म का यह दावा बंगाली समुदाय के लोगों में ही क्षेत्र में चर्चा का मौजू बना हुआ है।पूरनपुर तहसील के ग्राम फूल चन्दुइया निवासी डा0 सुभाश मंडल के रिष्तेदार बंगाल से आये इन में तीन साल का अर्पन मंडल अपने पूर्वजन्म का दावा कर रहा है। इसके दावे को सभी मान रहे हैं क्योंकि वह जो बता रहा है वह उसके परिवारजनों द्वारा पुश्टि करने पर सही पाया गया है।उसके साथ उसके पिछले जन्म की पत्नी चंदना भी उसके साथ है। जो तीस साल की हो चुकी है। चंदना अपने पुराने जीवनसाथी को उसके नये जीवन में भी पूरा ख्याल रख रही है। कहा जाता है कि यदि चंदना किसी से हंसकर बोल दे तो अर्पन का पारा हाई हो जाता है। बंगाल प्रदेष के गांव बजुआ निवासी सुषान्त मंडल और उसकी पत्नी रूहीना का कहना है कि पिछले जन्म में अर्पन बंगाल के जिला नोडेराबाद का रणजीत मण्डल था। उसके दोस्तों ने पैसों के लेन-देन में उसके हाथ-पैर बांधकर गला काटकर हत्या कर दी थी। अर्पन ने उसके घर जन्म लेने के बाद पिछली बातें बताना शुरू कर दीं। पूर्व जन्म की कहानी को अर्पना अपनी जुबानी में बता रही है। साथ ही वह निषान भी दिखाता है जो पूर्व जन्म में उसके दोस्तों ने दिये हैं। इस पूर्व जन्म की कहानी को बंगाल के सभी अखबारों ने प्रकाषित किया है। इस कहानी को जहां एक ओर उसके परिवारजन सही मान रहे हैं वहीं क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी राय पेष करके इसको चर्चा का मौजू बनाये हुये हैं।—
No comments:
Post a Comment