New Breakthrough News
Faster-Than-Light-(FTL)-Particles-Discovered-
Neutrinos Breaking Cosmic Speed of Limit Detected, Says CERN
Is Einstein was wrong ?
However when Newton discovered gravity and gives theories to understand universe. After that Einstein gives some more clarity through Special Theory of Relativity.
It might be possible that some more things to be added to understand - Universe and its working.
Is Time Travel Possible Now ?
Is making of Time machine possible ?
However Scientist community believe that in this experiment, Some error may be possible in its measurement.
And results of this experiment again under check and this experiment repeat for errors.Its result shown to world scientist community/ people of interst.
If result is true and faster than light (FTL) particle travelling possible then whole understanding about Universe is changed.
Time travelling possible in reality, which is scene in Sci-fi movies
क्या अब समय यात्रा संभव हो जाएगी ?
क्या भोतिकी के नियम बदल जायेंगे ?
क्या आइन्स्टीन सही नहीं थे ?
क्या हम भूत और भविष्य को बदल सकते हैं ? या मिचिओ काकू के अनुसार समान्तर ब्रह्मांड में यात्रा कर सकेंगे ?
-----------------------------------------------
जेनेवा में स्थित भौतिकी की दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला सर्न में वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने सबएटॉमिक पार्टिकल यानी अतिसूक्ष्म कण न्यूट्रिनो की गति प्रकाश की गति से भी ज़्यादा पाई है.
अगर ऐसा सच हुआ तो ये भौतिकी के मूलभूति नियमों को पलटने वाली खोज होगी क्योंकि उसके मुताबिक़ प्रकाश की गति से ज़्यादा तेज़ कुछ भी नहीं है.
सर्न से 732 किलोमीटर दूर स्थित ग्रैन सासो प्रयोगशाला को भेजे गए न्यूट्रिनो प्रकाश की गति से एक सेकेंड के बहुत ही छोटे हिस्से से तेज़ पाए गए.
शोधकर्ता स्वीकार कर रहे हैं कि वे इस नतीजे से काफ़ी आश्चर्यचकित हैं और इसीलिए उन्होंने कोई दावा नहीं करते हुए अन्य लोगों से स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि करने की अपील की है.
इन शोधकर्ताओं के गुट ने कहा है कि वे इस दावे को लेकर काफ़ी सावधानी बरत रहे हैं.